मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप के रिटेल कारोबार में ​बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन 20 अरब डालर (करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस अपने रिटेल बिजनेस में एमेजॉन को 40 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचना चाहती है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ एमेजॉन की यह डील सफल हुई तो न सिर्फ इससे भारत में रिटेल का एक महारथी खड़ा हो जाएगा, बल्कि इससे दुनिया के सबसे धनी जेफ बेजोस और एशिया के सबसे धनी मुकेश अंबानी के बीच तेजी से बढ़ते भारतीय उपभोक्ता बाजार में सहयोग का रास्ता खुलेगा. यह एमेजॉन के लिए भारत की सबसे बड़ी डील हो सकती है.

रिलायंस के शेयर आल टाइम हाई पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार चौथे दिन बढ़त हासिल करते हुए आल टाइम हाई 2,218 रुपये के स्तर पर पहुंच गये. अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीएसई पर रिलायंस का मार्केट कैप बढ़कर 14.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिटेल में दांव लगाया

गौरतलब है कि इसके पहले रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में निवेश के बाद सिल्वर लेक पार्टनर्स (SLP) ने रिटेल में दांव लगाया है. दुनिया की सबसे बड़ी टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक 7500 करोड़ का निवेश करेगी. इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.

इसके लिए रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये लगाया गया है. बता दें कि सिल्वर लेक ने ही रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में 1.35 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ में हिस्सेदारी खरीदी है.

फेसबुक-KKR भी है रेस में

अमेरिकी इक्विटी फर्म KKR और सोशल साइट फेसबुक भी रिलायंस रिटेल में निवेश की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार के अधिग्रहण हो जाने के बाद अमेरिकी कंपनियां रिलायंस रिटेल में निवेश करेंगी. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) फ्यूचर ग्रुप की रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है.

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment

FOLLOW US

GOOGLE PLUS

PINTEREST

FLICKR

INSTAGRAM

Advertisement

img advertisement

Social