कोरोनावायरस  महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में COVID-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. इस बीच, कोरोना वैक्सीन पर दुनिया भर में काम चल रहा है. गुरुवार को यहां पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 90,000 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. अमेरिका में पहली बार एक दिन में 90,000 से अधिक मामले दर्ज होने के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 89 लाख के पार हो गई है.

बाल्टीमोर के स्कूल की ओर से रियल टाइम गणना के अनुसार, अमेरिका में गुरुवार शाम 8.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 91,295 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अमेरिका में अक्टूबर मध्य से COVID के मामले में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 24 घंटों में वायरस की वजह से 1,021 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक कुल 2,28,625 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

बता दें कि अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक 89.4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. दुनियाभर में अमेरिका कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देश है. इससे पहले, शनिवार को यहां सर्वाधिक 88,973 नए केस दर्ज किए गए थे.

Banner Content
Tags: , , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment

FOLLOW US

GOOGLE PLUS

PINTEREST

FLICKR

INSTAGRAM

Advertisement

img advertisement

Social