देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 26,66,831 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली, जबकि 6,01,437 को दूसरी खुराक दी गई. बयान में कहा गया, “टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.”

मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अब तक कुल 57,16,71,264 खुराकें दी गई हैं. शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण अभियान के 216वें दिन (19 अगस्त) को टीके की कुल 48,84,440 खुराक दी गई. 36,35,752 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली और 12,48,688 को दूसरी खुराक दी गई. दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार की जाएगी.

कोरोना के मामले गुरुवार को फिर 40 हजार से कम आए हैं. पिछले 24 घंटे में 36,401 नए केस सामने आए हैं और 530 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,64,129 है, जो कि पिछले 149 दिनों में सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत है.पिछले 24 घंटे में 39,157  मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब तक कुल  3,15,25,080 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.95% है जो कि पिछले 55 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94% है. ये पिछले 24 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं अब तक कुल 50.03 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 56,36,336 डोज दी गईं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 56,64,88,433 हो चुका है.

Banner Content
Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment

FOLLOW US

GOOGLE PLUS

PINTEREST

FLICKR

INSTAGRAM

Advertisement

img advertisement

Social