तमिलनाडु में कोरोना से निपटने में 7000 करोड़ से ज्यादा खर्च, 5697 नए मामले

तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में अब तक 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं राज्य में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं तथा 68 और लोगों की मौत हुई है. पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु विधानसभा में बताया कि कोविड-19 से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई लेकिन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने से समझौता नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ”अम्मा की सरकार लोगों के कल्याण पर होने वाले खर्चे में कमी करने की इच्छा नहीं रखती है.”

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सभी अतिरिक्त खर्चे को अनुपूरक बजट आकलन में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वह विपक्ष के नेता एमके स्टालिन के महामारी नियंत्रण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे.

तमिलनाडु में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,14,208 हो गई. वहीं 68 और मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,502 हो गई.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x