फाइनेंशियल, बैंकिंग शेयरों के दम पर 848 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 14,900 के ऊपर बंद

घरेलू शेयर बाजारों की रौनक गिरावट के बाद लौटती नजर आ रही है. सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया. क्लोजिंग में सेंसेक्स 840 से ज्यादा अंक उछला है. वहीं, निफ्टी 14,900 के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों सहित ऑटो और मेटल में ऊंची बढ़त देखी गई है. बैंकिंग,ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में 1 से 4 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है.

क्लोजिंग में सेंसेक्स 848.18 अंकों यानी 1.74% की उछाल लेकर 49580.73 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 245.40 अंकों यानी 1.67% की बढ़त लेकर 14923.20 के स्तर पर बंद हुआ.

आज ओपनिंग भी अच्छी हुई थी. पिछले कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर का कर्व थोड़ा घटता दिख रहा है. रोजाना के नए मामले कम हो रहे हैं. वहीं, वैश्विक बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले, जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी दिखी. आज बीएसई सेंसेक्स में 260 से ज्यादा अंकों का उछाल आया. वहीं निफ्टी 14,700 के ऊपर खुला. अगर सुबह 9.56 के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स 338.67 अंकों यानी 0.69% की तेजी के साथ 49,071.22 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इस दौरान निफ्टी 95.20 अंकों यानी 0.65% की बढ़त लेकर 14,773.00 के लेवल पर था.

ओपनिंग में सेंसेक्स 264.38 अंकों यानी 0.54% की उछाल के साथ 48996.93 के लेवल पर खुला और निफ्टी 76 अंकों यानी 0.52% की बढ़त लेकर 14753.80 के लेवल पर खुला. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कुल 23 शेयर हरे निशान में खुले थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट दर्ज हुई थी. पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपए की कमी आई. इसमें सर्वाधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे. शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो- रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x